IPL 2021: Jos Butler talks about his performance in IPL 2021 after RR defeat KKR| वनइंडिया हिंदी

2021-04-25 36


The performance of Rajasthan Royals has not been good this season and one of the main reasons for this is the poor performance of the openers. The veteran opener of the team, Jos Buttler, has given a big reaction to his performance this season.


आईपीएल सीजन 14 में राजस्थान रॉयल्स ने बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस सीजन टीम का प्रदर्शन अभ तक निराशाजनक ही रहा है। टीम की इस निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे बहुत से कारण हैं लेकिन एक मुख्य वजह ये भी है की टीम को टॉप आर्डर से ज्यादा रन नहीं मिल रहे हैं। इंगलैंड के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर भी टीम को कुछ ख़ास योगदान नहीं दे पा रहे हैं। अभी तक खेले 5 मैच में वो मात्र एक 2 बार दहाई के आंकड़ें को पार कर पाए हैं जिसमे 25 और 49 उनका टॉप स्कोर रहा है बाकी बचे 3 मैचों में वो 10 रन के आंकड़ें को भी पार नहीं कर पाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद जोस बटलर ने इस सीजन अपने परफॉरमेंस पर बात की। उन्होंने कहा की उन्हें अपने आप से ज्यादा उम्मीद रहती है और वो टीम के लिए हमेश अच्छा करना चाहते हैं।


#IPL2021 #JosButler #RR